कन्नौज. यूपी के कन्नौज में रेलवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक गिर पड़ी. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. बिल्डिंग गिरने के साथ जोरदार आवाज दूर तक सुनाई पड़ी. मौके पर खड़ी भीड़ को कुछ समझ में ही नहीं आया. इस बीच धूल का गुबार छटने के बाद स्थिति समझ में आई. राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. एक्स पोस्ट पर घटना की जानकारी दी गई. विभागीय अधिकारियों को भी संबंध में बताया गया.
उत्तर प्रदेश के कानपुर से लगभग करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित कन्नौज रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई. जब निर्माणधीन बिल्डिंग अचानक गिर पड़ी. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. बिल्डिंग के मलबे के नीचे कई लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है. मौके पर खड़े लोगों ने राहत और बचाव कार्य चलाया घायलों को निकालकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती जा रहा है.
करीब 11 लोगों को मलबे से निकाला गया
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य की देखरेख कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक लगभग 11 लोगों को मलबे से निकल गया है. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. स्थानीय पुलिस और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-