आम जनता को सुप्रीम कोर्ट को अंदर से देखने का अवसर मिलेगा!

आम जनता को सुप्रीम कोर्ट को अंदर से देखने का अवसर मिलेगा!

प्रेषित समय :20:40:28 PM / Sat, Jan 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट जानेवाले लोगों को बड़ी उत्सुकता रहती है कि- अंदर से सुप्रीम कोर्ट कैसा है? 
अब आमजन को ऐसी कई जगहों को देखने का अवसर मिलेगा, जहां आम दिनों में जाने की अनुमति नहीं होती है.
खबरें हैं कि.... इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों की तरफ से करवाए जाने वाले गाइडेड टूर के बारे में और अधिक जानकारी सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद लिंक https://guidedtour.sci.nic.in/  से ली जा सकती है, जिसके ज़रिए सुप्रीम कोर्ट यात्रा के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है, कोर्ट के इस टूर के लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग करवाना जरूरी है.
खबर पर भरोसा करें तो.... सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक सूचना जारी कर बताया है कि उसके दरवाजे आम लोगों के लिए खुले हैं, यदि कोई कोर्ट को अंदर से देखना चाहता है तो वह कोर्ट की तरफ से तय दिनों में ऐसा कर सकता है, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ कर बाकी शनिवार को लोग तय प्रक्रिया का पालन कर कोर्ट के परिसर और उसकी इमारत को अंदर से देख सकते हैं, हालांकि जिस शनिवार को कोई घोषित अवकाश हो, उस दिन यह यात्रा नहीं हो सकेगी.
इस गाइडेड टूर के लिए डेढ़-डेढ़ घंटे के 4 स्लॉट उपलब्ध है, गाइडेड टूर के लिए
सुप्रीम कोर्ट आने वाले लोगों को ऐसी कई जगहों को देखने का भी अवसर मिलेगा, जहां आम दिनों में जाने की अनुमति नहीं होती है.
सुप्रीम कोर्ट की भव्य ऐतिहासिक इमारत को अंदर से देखने के अलावा मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट रूम समेत दूसरे कोर्ट रूम देखने को मिलेंगे, तो नेशनल ज्यूडिशियल म्यूजियम भी देख सकेंगे, जहां न्यायपालिका के इतिहास से जुड़ी अनमोल स्मृतियों को संजोया गया है, इतना ही नहीं, जजों की लाइब्रेरी को भी देख सकते हैं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-