पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित कोतवाली क्षेत्र में सनी नाम युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पिता व भाई द्वारा लाश को ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही थी. तभी मोहल्ले के लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दीवारों पर खून के छींटे है. पुलिस ने मामले में संदेही पिता अर्जुन साकेत व भाई संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रीवा के निपनिया क्षेत्र में रहने वाले सनी साकेत उम्र 25 वर्ष की आज खून से लथपथ घर में मिली. सनी की लाश मिलने के बाद भी पिता अर्जुन व भाई संजय साकेत ने मोहल्ले के लोग, रिश्तेदार, परिचितों को जानकारी देने के बजाय लाश को ठिकाने लगाने की योजना बना डाली. योजना के चलते पिता व पुत्र लाश को ठिकाने लगाने के लिए खेत तक ले गए. इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता व पुत्र को हिरासत में लेकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की एक टीम घर पहुंची जहां पर देखा कि घर की दीवारों पर खून के छींटे दिखाई दे रहे थे. घर के पीछे धारदार कुल्हाड़ी व खून से सने कपड़े मिले हैं. वहीं घटना स्थल से सबूत मिटाने का प्रयास भी किया गया. पुलिस ने संदेही पिता व पुत्र से पूछताछ शुरु कर दी है ताकि हकीकत सामने आ सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-