पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में अभी ठंड का असर भले ही कम हो गया है लेकिन बारिश के आसार नजर आ रहे है. जबलपुर, ग्वालियर सहित प्रदेश के 34 दिनों में बारिश होने की संभावना है. वहीं नर्मदापुरम, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, हरदा, बैतूल व बुरहानपुर में ओले भी गिर सकते है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव होगा और प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओले तो कुछ में बारिश के आसार है. जिसके चलते दिन व रात के तापमान में वृद्धि होगी. लेकिन मौसम जैसे ही आगे बढ़ेगा तो ठंड का असर तेज हो जाएगा.
अभी कुछ दिन से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण शहरों में दिन व रात कड़ाके की ठंड रही, चार दिन के अंदर तापमान तेजी से नीचे आया है, यह तौर आज से थम गया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का असर बढ़ेगा. वहीं हवा की रफ्तार भी बढ़ेगी. 12 जनवरी को जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा व बैतूल में बारिश हो सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-