पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी के इंदौर स्थित पीथमपुर में आज केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश की पहली हाइड्रोजन-सीएनजी बाहा बगी का अनावरण किया. हाइड्रोन-सीएनजी बगी के निर्माण में करीब पांच लाख रुपए का खर्च आया है.
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने देश के पहले हाइड्रोजन-सीएनजी बाजा व्हीकल का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि हम लगातार इथेनॉल, बायोडीजल, सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहन के उपयोग को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. ये वाहन 2 किलोलीटर में 40 किमी तक चलेगा. गडकरी ने आज नेट्रैक्स द्वारा आयोजित बाजा इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की. इसमें देशभर से 100 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र भाग लेने पहुंचे हैं. इसमें ऑफ रोड एटीवी (ऑल.टेरेन व्हीकल) का निर्माण कर परीक्षण से गुजारा जाता है. ये आयोजन पिछले 17 साल से किया जा रहा है. इस मौके पर गडकरी ने कहा कि वाले दिनों में हमारे देश का किसान हमारा ईंधन दाता बनेगा.
मेरे पास इनोवा कार है जो इथेनॉल व बिजली से चल रही है. यह जीरो प्रतिशत प्रदूषण करती है. भारत की सभी बड़ी कंपनियां भविष्य को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल-डीजल के अलावा अन्य ईंधन विकल्पों पर लगातार काम कर रही हैं. उन्होने आगे कहा कि सीएनजी से चलने वाली बाइक बाजार में उपलब्ध हैं. जो एक रुपए प्रति किलोमीटर में चल रही है. हम वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अभी ट्रैक्टर भी बाजार में उतारा है जो सीएनजी से चल रहा है. पिछले 5 साल में चार करोड़ 50 लाख नौकरियां ऑटो इंडस्ट्री में मिल रही हैं. भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटो इंडस्ट्री इसमें पहले नंबर पर चल रही है.
दो किलो लीटर में 40 किलोमीटर चलेगा वाहन-
इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र प्रज्वल पाल ने बताया कि व्हीकल बनाने में उन्हें दो महीने से ज्यादा का समय लगा. करीब 5 लाख की लागत आई. आज से तीन दिन तक इस वाहन के ब्रेक, स्टीयरिंग व स्पीड सहित अन्य टेस्ट होंगे. यह वाहन 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊबड़ खाबड़ पथरीले रास्ते पर चलने में सक्षम है. 2 किलो लीटर हाइड्रो-सीएनजी में यह करीब 40 किलोमीटर तक चलेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-