अनिल मिश्र/ पटना
बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी)की हाल में हुए 70वीं परीक्षा फिर से कराने की मांग को लेकर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का ऐलान किया है. बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में इसका असर दिख रहा है.अशोक राजपथ पर बीपीएससी छात्र और पप्पू यादव के समर्थक आज सुबह सड़क पर उतर आये है और आगजनी कर प्रदर्शन करने लगें है.
छात्र युवा शक्ति के बैनर तले प्रदर्शनकारी छात्रों ने सड़क को जाम कर दिया है. ये सभी छात्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. बिहार के अलग अलग हिस्सों में पप्पू यादव के समर्थक फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए है और प्रदर्शन कर रहे है.पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में रविवार यानी आज 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है. इस बिहार बंद का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद पार्टी और एआईएमआईएम भी कर रही है. पप्पू यादव ने ऐलान किया था कि वो सिर्फ बीपीएससी परीक्षा ही नहीं बल्कि तमाम परीक्षाओं में हो हो रहे धांधली को लेकर आवाज उठाई है.
इधर री एग्जाम पर छात्र युवा शक्ति का बिहार बंद में पप्पू यादव रामनामा चादर ओढ़ सड़क पर उतरे
बीपीएससी 70वीं पीटी री एग्जाम और पटना में छात्र छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान किया है. उनके फोन कॉल पर छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता बिहार के विभिन्न जिलों में सड़कों पर उतर आए हैं. सबसे ज्यादा असर राजधानी पटना में देखा जा रहा है. पप्पू यादव खुद रोड पर उतकर लोगों से बंद रखने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने अपने शरीर पर रामनामा चादर ओढ़ रखा है. पटना में कई चौक चौराहों पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया गया और कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ की गई. प्राप्त खबरों मुताबिक पटना मेट्रो के निर्माण में लगे कई हाइवा को क्षतिग्रस्त किया गया. इधर गया में टायर जलाकर सड़क जाम किया गया है.
वहीं समस्तीपुर में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोक दिया. लगभग आधे घंटे तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. बिहार बंद में निकले पप्पू यादव ने जब बच्चों के करियर का राम नाम सत्य हो रहा है तो बिहार सरकार का भी राम नाम सत्य हो जाना चाहिए. पूरा बिहार बंद है और राज्य की जनता सपोर्ट में है. बंद समर्थकों ने पटना डाकबंगला चौराहे पर रोड जाम कर दिया है. वहां युवा शक्ति के सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हैं और नारेबाजी कर बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को री एग्जाम की मांग कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-