छत्तीसगढ़: मृत्यु भोज में खाना खाने के बाद 60 से ज्यादा लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, कई गंभीर

छत्तीसगढ़: मृत्यु भोज में खाना खाने के बाद 60 से ज्यादा लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, कई गंभीर

प्रेषित समय :14:19:41 PM / Sun, Jan 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोंडागांव. विकासखंड केशकाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम चारभाठा में बीते बुधवार को मृत्यु भोज कार्यक्रम में भोजन करने के बाद लगभग 60 से अधिक ग्रामीण फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. जिसमें अधिकांश महिलाएं व बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो गई थी.

सूचना मिलते ही केशकाल बीएमओ डॉ. बिसेन ने तत्काल स्वास्थ्य अमले को गांव के लिए रवाना किया. स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया. वहीं लगभग 43 लोगों का सीएचसी केशकाल में उपचार जारी है. जिन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा.

सभी मरीजों की हालत सामान्य

इस सबंध में केशकाल बीएमओ डॉ. डीके बिसेन ने बताया कि, चारभाठा में ग्रामीणों को फूड पॉइजनिंग होने की सूचना मिली थी. हमने तत्काल स्वास्थ्य अमला गांव भेजा, जहां ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार कर आवश्यक दवाइयां दी गईं. साथ ही हमारी टीम ने रात में उसी गांव में कैप भी किया. अगले दिन फॉलोअप लेने पर अन्य ग्रामीण भी संक्रमित पाए गए. सभी को केशकाल अस्पताल लाया गया था.

वर्तमान में सभी मरीजों की हालत सामान्य है. फूड पॉइजनिंग से ग्रसित ग्रामीण रोशन नेताम, नाथूराम नेताम व संतोषी ने बताया कि, हमने केवल दाल-चावल, गोभी और बैगन की सब्जी खाई थी. पता नहीं खाने में ऐसा क्या था कि अगले दिन पूरे गांव वालों को उल्टी-दस्त होने लगी. डॉक्टरों से मिली दवाइयों व इलाज के बाद फिलहाल हम स्वस्थ महसूस कर रहे हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-