MP: दमोह में संचालित जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश, जबलपुर सहित आसपास क्षेत्र के 16 जुआंडी गिरफ्तार, 17 लाख रुपए बरामद

MP: दमोह में संचालित जुआंफड़ पर पुलिस की दबिश

प्रेषित समय :19:00:08 PM / Sun, Jan 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित जटाशंकर क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे जुआंफड़ पर छापा मारा है. जहां पर आसपास के जिलों से से जुआंड़ी खेलने के लिए आते थे. पुलिस ने जुआंफड़ से 17 जुआडिय़ों से 16 लाख 5 हजार रुपए बरामद किए है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जटाशंकर क्षेत्र में लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित हो रहा था, जहां पर जबलपुर, सागर सहित आसपास क्षेत्र के जुआंड़ी खेलने के लिए आते रहे. बीती देर रात भी जुआंड़ी एकत्र हुए थे, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दबिश दी. पुलिस को देखते ही जुआंडिय़ों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके से 17 जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर 16 लाख 5 हजार रुपए बरामद कर लिए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दमोह में यह पहला मौका है जब किसी जुआं फड़ से इतनी अधिक धनराशि जब्त की गई. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन व मोटर साइकल व कार बरामद किए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-