महंगाई से राहत : दिसंबर में चार महीने के निचले स्तर पर पहुंची खुदरा मुद्रास्फीति

महंगाई से राहत : दिसंबर में चार महीने के निचले स्तर पर पहुंची खुदरा मुद्रास्फीति

प्रेषित समय :17:34:32 PM / Mon, Jan 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. देश में खुदरा महंगाई दर दिसंबर में चार महीने के निचले स्तर 5.22 फीसदी पर आ गई. यह दर नवंबर में 5.48 फीसदी थी. यह गिरावट खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के कारण आई है. सरकार ने सोमवार को इसको लेकर आंकड़े जारी किए. 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के तहत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में खाद्य महंगाई 8.39 फीसदी रही. जबकि नवंबर में यह 9.04 फीसदी और दिसंबर 2023 में 9.53 फीसदी थी. एनएसओ के मुताबिक, दिसंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य) और खाद्य महंगाई दोनों पिछले चार महीनों के सबसे निचले स्तर पर थे. 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने मुद्रास्फीति के अनुमान को 4.5 फीसदी से बढ़ाकर 4.8 फीसदी कर दिया था. केंद्रीय बैंक ने खाद्य कीमतों पर दबाव के कारण अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल मुद्रास्फीति के उच्चस्तर पर बने रहने की भी आशंका जताई थी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित कुल मुद्रास्फीति जुलाई-अगस्त के दौरान औसतन 3.6 फीसदी से बढ़कर सितंबर में 5.5 फीसदी और अक्टूबर, 2024 में 6.2 फीसदी रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-