जबलपुर में दिन-दहाड़े युवती के अपहरण की कोशिश, शोर मचाने पर भागा बदमाश..!

जबलपुर में दिन-दहाड़े युवती के अपहरण की कोशिश, शोर मचाने पर भागा बदमाश..!

प्रेषित समय :20:23:59 PM / Mon, Jan 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गेट नम्बर चार के पास एक युवती को उस वक्त बदमाश ने पकडऩे की कोशिश की जब वह पैदल अपने घर जा रही थी. युवती के शोर मचाने पर बदमाश मौके से भाग निकला. दहशतजदा युवती ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक की तलाश शुरु कर दी है. इस आशय का एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

बताया गया है कि गेट नम्बर चार के पास बीती शाम 6 बजे के लगभग एक युवती पैदल अपने घर जा रही थी. इस दौरान एक युवक अचानक युवती के करीब आया और उसका हाथ पकड़कर ले जाने की कोशिश करने लगा. युवती ने बचने के लिए हाथ, पैर चलाते हुए शोर मचाना शुरु कर दिया. जिसपर आरोपी युवक हाथ छोड़कर भाग निकला. शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर भी आ गए थे, लेकिन दहशतजदा युवती भागते हुए अपने घर पहुंच गई और परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी. फिर थाना पहुंचकर पुलिस को बताया, मामले को पुलिस अधिकारियों ने भी गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-