MP : जबलपुर में बस के कुचलने से मोटर साइकल सवार युवक की मौत, अधारताल क्षेत्र में हादसा

MP : जबलपुर में बस के कुचलने से मोटर साइकल सवार युवक की मौत, अधारताल क्षेत्र में हादसा

प्रेषित समय :16:07:09 PM / Mon, Jan 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित धनी की कुटिया अधारताल क्षेत्र में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब तेज गति से आ रही बस ने मोटर साइकल सवार युवक को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया.

  पुलिस के अनुसार गुप्ता नगर मेडिकल क्षेत्र निवासी विकास ठाकुर उम्र 25 वर्ष अधारताल किसी काम से आया था. जब वह धनी की कुटिया अधारताल क्षेत्र से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सिहोरा की ओर से आई बस के चालक ने टक्कर मार दी. बस की टक्कर लगते विकास ठाकुर मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरा, जिसे बस चालक कुचलते हुए निकल गया. युवक को बस के नीचे आते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. कुछ लोगो ने बस चालक को पकड़कर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचा दिया. हादसे के बाद मौके पर क्षेत्रीय लोगों की मौत एकत्र हो गई थी. जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया.

मोटर साइकल में भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल-

इसी तरह दमोह जिले के मारुताल क्षेत्र में मोटर साइकलों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. हादसे में सोनू रजक के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई. वहीं तीन लोगों को गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. डाक्टरों ने हालत को देखते हुए घायलों को भरती कर लिया. हादसा उस वक्त हुआ है जब सोनू अपनी साली पुष्पा रजक उम्र 20 वर्ष को मोटर साइकल में बिठाकर मगरोन से हरदुआ  मुडऱ जाने निकला था. दुर्घटना में नीलेश अहिरवार, कौशल अहिरवार को चोटें आई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-