मकर राशि:- बुधवार 15 जनवरी को कैसा रहेगा आप का दिन

मकर राशि:- बुधवार 15 जनवरी को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :19:29:54 PM / Tue, Jan 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मकर राशि:- आज आपका पराक्रम और साहस खूब बढ़ा रहेगा. मान-सम्मान का योग है. परिवार में सुख-शांति रहेगी. बङे भाई से लाभ प्राप्त होगा परिवार में मांगलिक कार्य होंगे. आज आप का पैसा फसे गा जिस से आप को नुकसान होगा, कलह, वाद-विवाद, मित्रों से मनमुटाव लेकर आ रहा है जिससे मन अशांत रहेगा, कार्य में विलम्ब हो सकता है, मन में संयम बनाकर चलना ही श्रेयस्कर होगा. परिश्रम के अनुपात में सफलता प्राप्त होगी. समय की अनुकूलता का लाभ उठाने से न चूकें.

स्वास्थ्य:- आज स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देना होगा.

व्यवसाय:- आज के दिन जो कार्य रूके हुए थे, वे पूरे होने लगेंगे, व्यापार, नौकरी में लाभ प्राप्त होगा,

लव:- आज आप का रिस्ता मन पसंद की जगह पर हो जाएगा, शादी की बाद पक्की आज के दिन हो जाएगी,

शिक्षा:- इष्ट मित्रों के सहयोग से जहां मन प्रसन्न होगा वहीं शिक्षा के क्षेत्र में लाभ होगा.

उपाय:- उन्नति एवं लाभ के लिए आज के दिन भगवान विष्णु की उपासना करें.

क्या न करें:- आज आपकी वाणी थोड़ी कठोर हो सकती है, कंट्रोल रखें.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-