मेष राशि:- बुधवार 15 जनवरी को कैसा रहेगा आप का दिन

मेष राशि:- बुधवार 15 जनवरी को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :19:41:17 PM / Tue, Jan 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेष राशि:- विद्यार्थियों के लिए दिन उत्तम फलदायी रहेगा. स्वास्थ्य, नौकरी और शिक्षा के लिए समय अनुकूल है. जातक-जातिकाओं के लिए आज का दिन मंगलकारी होगा, विचाराधीन योजनाओं क्रियान्वित करने का प्रयास करें, मित्रों के सहयोग से लाभ प्राप्त होगा.

स्वास्थ्य:- मेष राशि वालों को आज के दिन में स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी.

व्यवसाय:- आज के दिन व्यवसायिक क्षमता का विस्तार होगा, परन्तु न चाहते हुए भी आपके सामने प्रतिकूल परिस्थिति आएगी जिसका मुकाबला बुद्धिबल उपाय द्वारा करना ही आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

लव:- आज के दिन आप को किसी से प्रेम होगा और उस को पाने के लिए आप पूर्ण प्रयास करोगे, अंत मे सफलता प्राप्त होगी,

शिक्षा:- आज का दिन विद्यार्थियों के लिए सफलतादायक दिन रहेगा.

उपाय:- उन्नति एवं लाभ के लिए मां लक्ष्मी की उपासना कर उन्हें कमल का फूल चढ़ाऐं.

क्या न करें:- घर से बाहर निकलने से पहले अपने वाहन की भली-भांति जांच कर लें.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-