UP: बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को घोषित किया प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद से होगा सीधा मुकाबला

UP: बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को घोषित किया प्रत्याशी

प्रेषित समय :15:17:07 PM / Tue, Jan 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अयोध्या. उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. भाजपा ने चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान पेशे से वकील हैं. मिल्कीपुर के उपचुनाव में प्रमुख दावेदारों में शामिल थे. वह भाजपा की जिला इकाई में कार्य समिति के भी सदस्य हैं. उनकी पत्नी रुदौली से दो बार से जिला पंचायत सदस्य हैं. उनके पिता बाबा राम लखन दास ग्राम प्रधान है.

सपा ने अजीत को बनाया है प्रत्याशी

इससे पहले सपा ने इस सीट पर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है.

कांग्रेस और बसपा सीधे तौर पर चुनाव से दूर

वहीं बसपा ने इस सीट पर चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था. कांग्रेस और बसपा के इस चुनाव में सीधे तौर पर न आने से भाजपा और सपा के उम्मीदवार में सीधी टक्कर होगी. अब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना नेता चुनती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-