दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की चौथी लिस्ट में पूर्व मंत्री कृष्णा तीरथ के अलावा 15 नाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस की चौथी लिस्ट में पूर्व मंत्री कृष्णा तीरथ के अलावा 15 नाम

प्रेषित समय :14:12:13 PM / Wed, Jan 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की इस लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नाम है. पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान की बेटी आरीबा खान को ओखला से टिकट दिया गया है.

कांग्रेस अभी तक 63 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. सात सीटों पर प्रत्याशियों का चयन नहीं हो सका है. गोकलपुरी सुरक्षित सीट से प्रमोद कुमार जयंत का टिकट काटकर ईश्वर बांगरी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके पहले आई कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में केवल अलका लांबा का कालकाजी से टिकट घोषित किया गया था.

कौन-कहां से बनाया गया उम्मीदवार?

मुंडका- धर्मपाल लकड़ा
किराड़ी- राजेश गुप्ता
मॉडल टाउन- कुंवर करण सिंह
पटेलनगर - श्रीमती कृष्णा तीरथ
हरिनगर- प्रेम शर्मा
जनकपुरी- श्रीमती हरबानी कौर
विकासपुरी- एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी
नजफगढ़- सुषमा यादव
पालम- मांगेराम
आरके पुरम- विशेष टोकस
ओखला- आरीबा खान
विश्वासनगर- राजीव चौधरी
शाहदरा- जगत सिंह
गांधीनगर- कमल अरोड़ा
घोंडा- भीषम शर्मा
गोकलपुर- ईश्वर बागरी.
 
पहली लिस्ट में थे कई प्रमुख नाम

कांग्रेस की पहली लिस्ट दिसंबर में ही आ गई थी. पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया था. पहली लिस्ट में देवेंद्र यादव, रागिनी नायक, रोहित चौधरी, हारून युसुफ आदि प्रमुख लोगों के नाम थे. जबकि दूसरी लिस्ट में पूर्व सीएम शीला दीक्षित के पूर्व सांसद बेटे संदीप दीक्षित सहित 26 नामों का ऐलान किया गया था. संदीप दीक्षित को अरविंद केजरीवाल की जगह पर नई दिल्ली से प्रत्याशी बनाया गया है. केजरीवाल ने पहली बार नई दिल्ली सीट को तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को हराकर हासिल की थी. कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में एकमात्र टिकट का ऐलान किया था. कांग्रेस ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को उतारा है. अलका लांबा, सीएम आतिशी के खिलाफ चुनाव मैदान में कांग्रेस की प्रत्याशी हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-