जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय दिल्ली हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त!

जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय दिल्ली हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस नियुक्त!

प्रेषित समय :20:34:45 PM / Tue, Jan 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
दिल्ली हाईकोर्ट को नए मुख्य न्यायाधीश मिले हैं- देवेंद्र कुमार उपाध्याय, जिनके नाम का सुझाव सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने दिया था, वे फिलहाल बॉम्बे हाईकोर्ट के सीजे हैं.
खबरें हैं कि.... केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर देवेंद्र कुमार उपाध्याय की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जिनके नाम का सुझाव सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 7 जनवरी 2025 को किया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार.... 16 जून 1965 को जन्मे देवेंद्र कुमार उपाध्याय मूल रूप से अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जिन्होंने लखनऊ के कॉल्विन तालुकेदार्स कालेज से डिग्री ली, वर्ष 1991 में लखनऊ यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री लेने के बाद अपने पिता आरए उपाध्याय के चेंबर में बतौर वकील काम शुरू किया, उन्होंने लखनऊ बेंच में सिविल और संवैधानिक पक्षों में प्रैक्टिस की थी.
वर्ष 2011 में उन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था, इसके बाद 6 अगस्त 2013 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.
जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय बंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पूर्व इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे!
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-