MP: बीजेपी नेता ने टिकट देने के बहाने पार्टी की महिला कार्यकर्ता का किया रेप, अश्लील बनाकर करता था ब्लैकमेल, गिरफ्तार

बीजेपी नेता ने टिकट देने के बहाने पार्टी की महिला कार्यकर्ता का किया रेप

प्रेषित समय :19:31:54 PM / Wed, Jan 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा के नेता को पार्टी की महिला नेता से बलात्कार तथा अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने उसे तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया है. आरोपी ने टिकट देने के बहाने महिला का रेप किया तथा उसका वीडियो बनाकर उसके परिवारजनों से पैसे की मांग करता था.

जानकारी के अनुसार, बीजेपी के नेता अजय पाल सिंह चौहान शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिला को टिकट देने के बहाने उसका रेप किया था, उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसके परिवार और महिला को ब्लैकमेल करने लगा.

पीड़ित महिला ने भाजपा नेता पर रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, एफआईआर में कहा कि आरोपी अजीत पाल सिंह चौहान ने महिला के पति को जान से मारने की धमकी भी दी और उसके ससुर को अश्लील वीडियो दिखाकर पैसे देने के लिए मजबूर किया. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर भाजपा नेता को रीवा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. इधर भाजपा नेता की गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद भाजपा पार्टी ने भी उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

अजीत पाल सिंह चौहान पर 13 जनवरी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) (रेप), 308(5) (किसी को मौत या गंभीर चोट का डर दिखाकर जबरन वसूली), 296 (अश्लील कृत्य) और 351(3) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-