बीकानेर (व्हाट्सएप- 6367472963). बीकानेर में 9 से 11 जनवरी तक आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में 55 प्लस आयु वर्ग में बांसवाड़ा के राजीव द्विवेदी ने लगातार तीसरे वर्ष गोल्ड मेडल जीतकर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली है. प्रतियोगिता के फाइनल में द्विवेदी ने उदयपुर के विनीत बया को पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल किया.
जिला बैडमिंटन के प्रवक्ता एवं कोषाध्याय विजय सोनी ने बताया कि द्विवेदी ने इस उपलब्धि से पहले तीन से आठ जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा बैडमिंटन प्रतियोगिता में राजस्थान के दल का नेतृत्व करते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, यह भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही. द्विवेदी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन और उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विवेक भंभानी, सौरभ तिवारी, सौरभ मित्तल, श्याम जांगिड़, अजय, जावेद, रजनीश जैन, के जी गुप्ता, जोरावर सिंह, पंकज तिवारी, शफकत राणा, हार्दिक शुक्ला, उपभोक्ता महासंघ के विकास त्रिवेदी, रौनक उपाध्याय, संजय साहू आदि पदाधिकारीयो ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें जिले के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए प्रेरक बताया है.
राज्य शिक्षा सेवा अधिकारी द्विवेदी बैडमिंटन के अग्रणी खिलाड़ी हैं जिन्होंने विभागीय और गैर विभागीय स्तर पर आयोजित विभिन्न बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार व ट्राफियां प्राप्त की है. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा में व्याख्याता गणित के रूप में सेवाएं दे रहे द्विवेदी की उपलब्धि पर विद्यालय प्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभागीय की प्रतिनिधियों ने भी हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें बधाई दी है. राष्ट्रवादी विचारों एवं समर्पित जनसेवा की सोच से परिपूर्ण अग्रणी समाजसेवी दिवंगत भगवान शंकर द्विवेदी के सुपुत्र, प्रदेश के अग्रणी मजदूर संगठन नेता एवं जन सेवा कार्यों से जुड़े जयंत द्विवेदी एवं बैंकिंग सेवा अधिकारी रहे हेमंत द्विवेदी के भाई राजीव ने उत्कृष्ट शैक्षिक सेवाओं के साथ ही खेल जगत में भी अपने बेहतर प्रदर्शन से राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर अपना सिक्का जमाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-