नवीन तकनीकी और ऐतिहासिक जानकारी ने विद्यार्थियों के चेहरे की रौनक बढ़ाई

नवीन तकनीकी और ऐतिहासिक जानकारी ने विद्यार्थियों के चेहरे की रौनक बढ़ाई

प्रेषित समय :14:15:27 PM / Wed, Jan 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 6367472963). पीएमश्री राउमावि गढ़ी में कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सोमवार का दिन बड़ा महत्वपूर्ण और उपयोगी साबित हुआ . राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विद्यार्थियों हेतु आयोजित भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने जहां अभिनंदन आईस एंड मिल्क चिलिंग प्लांट नवागांव में जाकर डेयरी उद्योग से जुड़ी जानकारी प्राप्त की वही लक्ष्मी राइस मिल में उन्होंने चावल को खाद्य उपयोगी बनाने की प्रक्रिया को जाना .

ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के महत्वपूर्ण स्थल भगोरेश्वर महादेव मंदिर में वागड़ अंचल की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक जानकारी ने विद्यार्थियों के चेहरे की रौनक बढ़ाई और उनकी यात्रा के सफल होने का भी संकेत दिया . विद्यालय के प्राध्यापक रौनक उपाध्याय ने बताया कि भ्रमण के दौरान प्रधानाचार्य दिनेश जैन के सानिध्य में विद्यार्थियों से संवाद के दौरान प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र पाटीदार, प्रभारी रचना कोठारी ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान एवं इसके तहत संचालित कार्यक्रम और गतिविधियों से अवगत कराया . 

अभिनंदन आईस व मिल्क चिलिंग प्लांट नवागांव में आशा महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के एरिया मैनेजर दीपक चौधरी, क्वालिटी एग्जीक्यूटिव डॉ नीरज दीक्षित एवं प्रोपराइटर चंदन कोरावत ने मिल की प्रोसेसिंग संबंधी तकनीकी गतिविधियों से विद्यार्थियों को रूबरू करवाया . लक्ष्मी राइस मिल में खेतों में चावल के उत्पादन के बाद उसे खाने के लिए उपयोगी बनाने संबंधी प्रोसेसिंग की जानकारी दी गई . इस दौरान विद्यालय स्टाफ प्रतिनिधि भुवनेश, छाया राणावत, मनोज सोनी, रितु, रेखा जैन, इंदिरा शाह आदि ने व्यवस्था समन्वय किया . संयोजन उप प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र पाटीदार  एवं प्रभारी रचना कोठारी ने किया एवं अंत में आभार प्राध्यापक रौनक उपाध्याय ने माना .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-