दिल्ली-राजस्थान सहित 6 राज्यों में बारिश, यूपी में ठंड के कारण 3 दिन स्कूल बंद, अनन्तनाग-पुंछ में बर्फबारी, कोहरे से 29 ट्रेन लेट

दिल्ली-राजस्थान सहित 6 राज्यों में बारिश

प्रेषित समय :16:54:47 PM / Thu, Jan 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. जम्मू-काश्मीर में आज सुबह से अनंतनाग, पुंछ, भद्रवाह व डोडा में बर्फबारी हो रही है. कुफरी, नारकंडा, लाहौल घाटी, सोलंग नाला, शिमला, भरमौर और मनाली में भी बर्फबारी हुई. बर्फबारी के कारण गुरेज-बांदीपुरा, सेमथान-किश्तवाड़ रोड बंद कर दिया गया.

पहलगाम, श्रीनगर, काजीकुंड, कोकेरनाग व गुलमर्ग में तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट दिया जारी किया है. मौसम विभाग ने आज राजस्थान के जयपुरए भरतपुर व कोटा सहित 6 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल, दिल्ली व उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ठंड के चलते उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हो गई. ठंड के चलते 8वीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली में देर रात से जारी बारिश के कारण सुबह का तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हालांकि कोहरे व लो विजिबिलिटी के कारण 29 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-