राहुल गांधी देर रात AIIMMS पहुंचे, फुटपाथ पर सो रहे मरीजों का जाना हाल, शिकायतें भी सुनी

राहुल गांधी देर रात AIIMMS पहुंचे, फुटपाथ पर सो रहे मरीजों का जाना हाल

प्रेषित समय :14:01:03 PM / Fri, Jan 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार रात अचानक दिल्ली के एम्स पहुंचे. यहां उन्होंने एम्स के पास सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सो रहे मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों पर मरीजों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाने का आरोप लगाया. इसके अलावा उन्होंने मरीजों की शिकायतें भी सुनी.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली एम्स के बाहर मरीजों और उनके परिवार से मुलाकात की. दूर-दराज से इलाज के लिए आए लोग यहां सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. मोदी सरकार और दिल्ली की सरकार ने इन्हें अपने हाल पर छोड़ रखा है. अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रखा है. इलाज के लिए महीनों का इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- ये आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है. हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं. राहुल गांधी ने इलाज का इंतजार करते उन मरीजों से मुलाकात कर उनसे बात की और उनकी परेशानियां सुनीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-