सुप्रीम कोर्ट आत्महत्या के लिए उकसाने मामले पर सख्त, कहा- भावनाओं के लिए दर्ज न किया जाए केस

सुप्रीम कोर्ट आत्महत्या के लिए उकसाने मामले पर सख्त

प्रेषित समय :14:12:47 PM / Fri, Jan 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. एक व्यक्ति की आत्महत्या से जुड़े मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए फैसला सुनाया. जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि जांच एजेंसियों को ऐसे मामलों में संवेदनशील होना चाहिए. आरोपियों को जबरदस्ती परेशान न किया जाए. फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निचली अदालतों को भी ऐसे मामलों में आरोप तय करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने आत्महत्या के लिए उकसाने के एक मामले पर सुनवाई की. कोर्ट ने कहा कि आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) को केवल पीड़ित परिवार की भावनाओं को शांत करने के लिए लागू नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसियों को भी संवेदनशीलता बरतने की सलाह दी.

कोर्ट ने कहा कि जांच एजेंसियों को धारा 306 पर फैसले के बारे में संवेदनशील होना चाहिए ताकि आरोपियों को परेशान न किया जाए. इसके अलावा ट्रायल कोर्ट को भी इस तरह के मामलों में आरोप तय करते समय सतर्क रहने की जरूरत है.

क्या था केस?

ये मामला बैंक का लोन ना चुका पाने वाले एक व्यक्ति की आत्महत्या से जुड़ा था. इसमें बैंक मैनेजर के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने माना कि बैंक मैनेजर की भूमिका आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों पर खरी नहीं उतर रही है.

हाल ही में एक मामला नोएडा से भी सामने आया, जहां पर एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली. इस केस में उस लड़के की एक्स गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया. क्योंकि आत्महत्या करने से पहले लड़के का झगड़ा एक्स गर्लफ्रेंड से हुआ था. जिसके बाद ही उसने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी. लकड़ी को अदालत ने यह कहते हुए जमानत दे दी कि झगड़ा हुआ, लेकिन इसको आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला नहीं कहा जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-