मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो को उर्वशी का प्राइवेट वीडियो और बाथरूम वीडियो लीक कहकर प्रमोट और शेयर किया जा रहा था. जिसको लेकर अब उर्वशी ने खुद इस वीडियो को लेकर सफाई दी है.
उर्वशी ने इस वायरल क्लिप पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ये सिर्फ मेकर्स के कहने पर, उनकी मदद करने के लिए किया था. बॉलीवुड बबल को उर्वशी ने बताया कि बाथरूम सीन लीक करना एक प्लानिंग थी. फिल्म को पब्लिसिटी देने के लिहाज से ऐसा किया गया था. उर्वशी बोलीं घुसपैठिया फिल्म का वो सीन था. इसकी शूटिंग मैंने 2019 में की थी, लेकिन कुछ कारणवश और फिर कोविड आया तो वो रुक गई. फिर उतने अच्छे स्लॉट नहीं मिले. तो उनके मेकर्स रोते हुए हमारे पास आए, बोलने लगे कि हमारी फिल्म का कोई हाइप नहीं है. उन्हें फिल्म के लिए अपनी जमीन तक बेचनी पड़ी थी, काफी नुकसान झेला था.
उर्वशी ने बताया कि फिल्म के लिए बज क्रिएट करनी थी. वो सड़क पर आ जाने वाले थे. तो वो हमारे पास आए और बात की कि क्या हम इस क्लिप को पहले रिलीज कर सकते हैं. वो मूवी का ही सीन था, पहले ही शूट किया हुआ था. वो एक अवेयरनेस फैलाने के तहत ही शूट किया गया था कि कैसे लड़कियों को सतर्क रहना चाहिए. तो वो बस हाइप के लिए ही जारी किया गया था. बेचारे वो प्रोड्यूसर जो एकदम ही फिनिश होने वाले हैं, उनको हेल्प करने का एक तरीका था. वो भी इंसानियत के नाते उर्वशी की हाल ही में डाकू महाराज रिलीज हुई है, जो कि अच्छा बिजनेस कर रही है. इसके गाने डाबिडी के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




