पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में पहली बार दूसरे जिले में पंचायत कर्मचारियों को अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है. विदिशा के 10 युवकों को भोपाल में पंचायत सचिव बनाया गया है. ऐसी ही नियुक्ति अब प्रदेश की अन्य जिला पंचायत में होगी. अभी आधी से ज्यादा जिला पंचायत में पंचायत सचिवों के पद खाली है. सरकार ने पिछले साल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में एक जिले से दूसरे जिले में अनुकंपा नियुक्ति देने का रास्ता साफ किया था.
अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में 21 जून 2024 में विभाग में गजट नोटिफिकेशन भी हो चुका है. इसके बाद प्रदेश की सभी जिला पंचायत ने रिक्त पदों की जानकारी पंचायत राज संचालनालय को भेजी थी. मतलब जिन जिलों में पद रिक्त नहीं है और वहां अनुकंपा नियुक्ति दी जाना है तो ये दूसरी जिला पंचायत में भी हो सकेगी. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर सहित कई जिलों में पद रिक्त हैं. ऐसे में यहां पर अनुकंपा नियुक्तियां दी जा रही है. गौरतलब है कि पहले जिस जिले में पद खाली है अनुकम्पा नियुक्ति उसी जिले में होती थी, जिसके चले कई बार अनुकम्पा नियुक्ति मिलने से लम्बा समय लगता था, बेरोजगारों को भटकना भी पड़ता रहा. सरकार के गजट नोटिफिकेशन के बाद किसी दूसरे जिले की अनुकंपा नियुक्ति देने वाली भोपाल जिला पंचायत पहली जिपं बना है. भोपाल में कुल 11 युवाओं को अनुकंपा नियुक्ति दी जानी थी. इनमें से 10 को नियुक्ति देकर ग्राम पंचायतों में सचिव के पद पर नियुक्त किया है. भोपाल में सबसे पहली अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-