पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में एक बार फिर मावठा गिरने के आसार है. जिसके चलते इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश के बड़े शहरों में जबलपुर व भोपाल में सर्वाधिक ठंड रही.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो 17 जनवरी से तेज ठंड का दौर फिर शुरु होगा. इस दौरान बारिश व गरज-चमक की स्थिति भी बन सकती है. आज सुबह सतना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली सहित 34 जिलों में कोहरा छाया रहा. शहडोल में गिरते तापमान को देखते हुए जिला प्रशासन ने 16 जनवरी को नर्सरी से 8वीं क्लास तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. कहा जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ की एक्टिविटी क ा असर प्रदेश के पश्चिमी व उत्तरी हिस्से में देखने को मिलेगा.
जिससे एक बार फिर प्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाएगा. 18 जनवरी को एक और पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होगा, इसके साथ ही पूरा प्रदेश ठंड से ठिठुर जाएगा. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में भोपाल में 5.4 डिग्री, जबलपुर में 6.6 डिग्री, ग्वालियर में 8.4 डिग्री, उज्जैन में 8.5 डिग्री व इंदौर में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा ठंड सीहोर में रही, यहां पर तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा शाजापुर के पास गिरवर में 3.9 डिग्री, राजगढ़ में 4.6 डिग्री, पचमढ़ी में 4.7 डिग्री, नौगांव-कल्याणपुर में पारा 5 डिग्री रहा. सतना, मैहर, रीवा, सीधी, सिंगरौली, राजगढ़, पन्ना, छतरपुर, ग्वालियर, रायसेन, दमोह, भोपाल, मंडला, उमरिया और पचमढ़ी में कोहरा छाया रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-