पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शहपुरा रोड पर नकाबपोश बदमाशों ने भारतीय किसान संघ के जिला युवा वाहिनी प्रमुख व युवा कृषक यश गोटियां पर उस वक्त हमला कर दिया. जब वे अपनी पत्नी को छोडऩे के लिए शहपुरा जा रहे थेे. अचानक किए गए हमले से यश ने किसी तरह जान बचाई लेकिन बदमाशों ने कार में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी. युवा किसान यश गोटियां ने थाना पहुंचकर शिकायत की है. जिसपर पुलिस अधिकारियों ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी र्है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यश गोटियां कार से अपनी पत्नी प्राची को ससुराल छोडऩे के लिए निकले. जब वह शहपुरा पुल से आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान 4-5 नकाबपोश बदमाश ने कार को रोककर तोडफ़ोड़ शुरु कर दी. यश कुछ समझ पाते इससे पहले बदमाशों ने मारपीट कर दी. बदमाशों द्वारा मचाए जा रहे तांडव को देखते हुए यश व उनकी पत्नी कार के अंदर ही बैठे रहे. बदमाशों ने करीब दस मिनट तक हंगामा करते हुए कार में तोडफ़ोड़ की इसके बाद धमकी देते हुए शहपुरा की ओर भाग निकले. इसके बाद यश ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. यश गोटियां का कहना था कि प्रापर्टी को लेकर जबलपुर के आशुतोष व अनुराग नामक युवक कई दिनों से परेशान कर रहे है. इससे पहले उन्हे जान से मारने की धमकी तक मिल चुकी है. यहां तक कि रुपयों की मांग भी की जा चुकी है. जिसकी शिकायत यश गोटियां ने लार्डगंज थाना में की थी. गौरतलब है कि यश गोटियां का परिवार आरएसएस से जुड़ा है, उनके पिता भारतीय किसान संघ के पूर्व महाकौशल प्रांत अध्यक्ष है. घटना को लेकर भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटेल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई. जो प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

