पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मदनमहल क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक डायग्नोसिस सेंटर में कार्यरत नर्स से मेडिकल स्टोर्स के कर्मचारी ने दोस्ती की. इसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. नर्स ने जब शादी की बात की तो इंकार कर दिया. युवक द्वारा धोखा दिए जाने व्यथित युवती ने थाना मदनमहल में शिकायत की. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया.
युवती ने थाना में लिखित शिकायत देते हुए पुलिस को बताया कि वह एक डायग्नोसिस सेंटर में नर्स का काम करती है. उसकी वर्ष 2020 में फेसबुक पर शुभम लोधी नाम के युवक से हुई. जो मेडिकल स्टोर में काम करता रहा. इसके बाद वाट्सएप पर चेटिंग व फोन पर बात करते हुए दोस्ती और गहरी हो गई. यहां तक कि शुभम को जब भी मौका मिलता तो वह डायग्नोसिस सेंटर में मिलने पहुंच जाता था. इस तरह से मुलाकात का सिलसिला बढ़ गया. इस बीच युवक ने नर्स से शादी का वादा किया और अपने घर ले गया. जहां पर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बना लिए. इसके बाद से शुभम को जब भी मौका मिलता तो वह नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस बीच नर्स ने शुभम से शादी करने के लिए कहा तो वह कोई न कोई बहाना करके टाल देता था. नर्स ने जब दबाव बनाना शुरु किया तो इंकार कर दिया. युवक शुभम द्वारा इंकार किए जाने से व्यथित युवती ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर शुभम लोधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी युवक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

