MP: जबलपुर में गिरफ्तारी का डर दिखाकर वृद्धा से हड़प लिए 35 लाख रुपए...!

MP: जबलपुर में गिरफ्तारी का डर दिखाकर वृद्धा से हड़प लिए 35 लाख रुपए...!

प्रेषित समय :21:36:15 PM / Mon, Jan 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर के रांझी क्षेत्र में फिर सायबर ठगों ने एक को अपना शिकार बना लिया है. रांझी के रक्षा नगर कालोनी में रहने वाली वृद्धा कुसुमलता उम्र 61 वर्ष को गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगों ने 35 लाख रुपए हड़प लिए. ठगी का शिकार वृद्धा ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी ठग की तलाश शुुरु कर दी है.

पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए रक्षा कालोनी  रांझी निवासी कुसुमलता ने बताया कि उनके पति गोकुलचंद आर्मी बेस वर्कशॉप से सेवानिवृत है. पति के रिटायर्डमेंट का रुपया उनके खाते में जमा रहा. पिछले दिनों कुसुमलता के वाट्सएप पर एक वीडियो कॉल आया और सामने वाले व्यक्ति ने  स्वयं को एसबीआई का सीनियर अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड जारी किया गया था. जिसमें बकाया राशि जमा नहीं होने पर पेनल्टी लगाई जा रही है. इसके साथ ही बैंक अधिकारी बने ठग ने कहा कि उनके खाते से लाखों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग की गई है. ठग की यह बात सुनकर वृद्धा बुरी तरह घबरा गई. वृद्धा का  डर व घबराहट भांपकर ठग ने कहा कि भारी जुर्माना व जेल भी हो सकती है. ठग की धमकी से घबराई वृद्धा ने ठग द्वारा दिए गए बैंक एकाउंट नम्बर पर 16 जनवरी को पंजाब नेशनल बैंक रांझी शाखा पहुंचकर ठग द्वारा दिए गए एकाउन्ट नम्बर पर 35 लाख रुपए आरटीजीएस कर दिए. रुपए लेने के बाद भी सायबर ठग द्वारा धमकी दी जा रही थी. पुलिस ने वृद्धा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-