MP: जबलपुर में टीबड़े वाला मार्केट में लगी भीषण आग, तीन को रेस्क्यू कर निकाला गया

MP: जबलपुर में टीबड़े वाला मार्केट में लगी भीषण आग

प्रेषित समय :14:21:25 PM / Sun, Jan 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में करमचंद चौक स्थित टीबड़े वाला मार्केट के थर्ड फ्लोर में आज दोपहर 12 बजे के लगभग अचानक आग लग गई. आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी लपटें देख मार्केट में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई. जिन्होने आग के बीच घिरे तीन लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया था.

बताया गया है कि करमचंद चौक में टीबड़वाला मार्के ट में मैडम कलेक्शन नामक दुकान में आज अचानक आग लग गई. अचानक लगी आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया, आग ने आसपास की दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया. देखते ही देखते ही मार्केट में भगदड़ व चीख पुकार मच गई. मार्केट के व्यापारी से लेकर ग्राहक अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागते नजर आए. इस बीच मार्केट के सामने राह चलते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. वे भी आग को लेकर स्तब्ध रह गए थे.

खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों से लेकर फायर बिग्रेड की 6 गाडिय़ा पहुंच गई. जिन्होने आग पर काबू पाया, इसके अलावा आग के बीच फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि तुलाराम चौक से लेकर करमचंद चौक की रोड पर आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया था. दोनों ओर पुलिस कर्मी तैनात रहे. लोगों का कहना था कि रविवार का दिन होने के कारण अधिकतर दुकाने बंद थी, वहीं कुछ दुकानें खुली नहीं रही. आगजनी की घटना से मैडम कलेक्शन में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-