कर्नाटक में बड़ा हादसा: फलों से लदा ट्रक खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत, 10 गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक हादसा: फलों से लदा ट्रक खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत

प्रेषित समय :13:52:11 PM / Wed, Jan 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

येल्लापु. कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सावनूर से कुमटा बाजार जा रहा सब्जियों और फलों से लदा एक ट्रक येल्लापुर के पास अरेबैल और गुल्लापुरा के बीच खाई में गिर गया, जिससे 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ जब ट्रक चालक ने किसी अन्य वाहन को रास्ता देने के प्रयास में अपना नियंत्रण खो दिया. परिणामस्वरूप, ट्रक सड़क के बाईं ओर चला गया और लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. ट्रक में 30 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर सब्जी विक्रेता थे जो अपनी उपज बेचने के लिए बाजार जा रहे थे.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहाँ कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. करवार के पुलिस अधीक्षक नारायण एम के अनुसार, मृतकों की संख्या पहले 8 बताई जा रही है.

अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं, जिसमें ट्रक की स्थिति और सड़क के बुनियादी ढांचे का भी निरीक्षण शामिल है. इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-