छत्तीसगढ़: माओवादियों ने सड़क के नीचे दबा रखा था 50 किलो बारुद, बासागुड़ा-आवापल्ली में पुल के नीचे प्लांट थी, जवानों ने ढूंढकर किया ब्लास्ट

छत्तीसगढ़: माओवादियों ने सड़क के नीचे दबा रखा था 50 किलो बारुद

प्रेषित समय :19:08:02 PM / Thu, Jan 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के बासागुड़ा-आवापल्ली सड़क पर पुल के नीचे नक्सलियों ने 50 किलो की कमांड IED छिपाकर रखी थी. जिसे जवानों ने ढूंढकर नष्ट कर दिया है. इस आईईडी की ताकत इतनी थी कि बड़ी आसानी से एक बख्तरबंद गाड़ी को उड़ाया जा सकता था. हालांकि नक्सलियों के मंसूबे को जवानों ने नाकाम कर दिया है.

बीजापुर में माओवादी फिर से कुटरू-अंबेली जैसी एक और  IED  ब्लास्ट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. बासागुड़ा व आवापल्ली सड़क पर तिमापुर के पास दुर्गा मंदिर के नजदीक पुल के नीचे कंक्रीट तोड़कर वहां बम दबा दिया था. उसके ऊपर फिर से कंक्रीट कर दिया था. वहीं सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों और BDS की टीम ने यहां  IED डिटेक्ट किया.

हालांकि  IED की क्षमता ज्यादा थीए इसलिए  IED को बाहर नहीं निकाला गया, जिसके चलते उसी जगह पर नष्ट करना पड़ा. धमाके के बाद सड़क पर बड़ा सा गड्ढा हो गया जिसे अब भरा जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों की साजिश को हमने नाकाम किया है. मेटल डिटेक्टर ने  IED  को डिटेक्ट किया और उसके बाद  IED  को नष्ट किया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-