नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन मैदान में हंगामा हो गया. मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच जारी खेले जा रहे मैच में श्रेयस अय्यर और अंपायर के बीच बहस हो गई. दरअसल, अय्यर 17 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे, तभी गेंदबाज आकिब नबी की बॉल पर कैच आउट की अपील हुई. मैदान पर मौजूद मुख्य अंपायर ने खिलाडिय़ों की मांग को मानते हुए आउट का इशारा कर दिया.
इससे अय्यर काफी नाराज हुए और पवेलियन की ओर लौटने के बजाय मैदान पर ही अंपायर से बहस करने लगे. इसके बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी नाराजगी जताई, लेकिन फैसला नहीं बदला और अय्यर को वापस लौटना पड़ा. जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी की गेंद पर श्रेयस अय्यर के बल्ले से एज लगकर गेंद विकेटकीपर के पास चली गई थी. फिर विकेटकीपर कन्हैया वाधवां ने डाइव लगाकर इसे लपक लिया. लेकिन अय्यर का मानना था कि कैच ठीक तरीके से नहीं पकड़ा गया था.
इसलिए वो अंपायर के आउट देने के बावजूद लौटने को तैयार नहीं थे. फिर रहाणे को इस मामले में दखल देना पड़ा. उन्होंने भी नाराजगी जताते हुए ऑन फील्ड अंपायर एस रवि से कैच को लेकर बात की. लेकिन लंबी चर्चा के बावजूद अंपायर उनकी बात मानने को तैयार नहीं हुए और अपने फैसले को बरकरार रखा. इसके बाद अय्यर गुस्से में ड्रेसिंग रूम की ओर चल पड़े.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-