किसानों का दिल्ली कूच टला, केएमएम नेता पंधेर ने केंद्र से 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ में मीटिंग करने को कहा

किसानों का दिल्ली कूच टला, केएमएम नेता पंधेर ने केंद्र से 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ में मीटिंग करने को कहा

प्रेषित समय :14:36:04 PM / Mon, Jan 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटियाला. हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली कूच फिलहाल टाल दिया गया है. किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने सोमवार को शंभू बॉर्डर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार को 14 फरवरी से पहले किसानों के साथ बैठक करनी चाहिए. उन्होंने यह भी मांग की कि यह बैठक चंडीगढ़ की बजाय दिल्ली में होनी चाहिए. इससे पहले सुबह पंधेर ने कहा था कि किसान दिल्ली कूच करेंगे. केंद्र सरकार किसानों में फूट डालने की कोशिश कर रही है. केंद्र ने किसानों को 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत का न्योता दिया था.

फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आज (20 जनवरी) पंजाब-हरियाणा समेत देशभर में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के आवास का घेराव करने का ऐलान किया था. हालांकि, केंद्र से बातचीत का न्योता मिलने के बाद स््यरू ने इस कार्यक्रम में बदलाव किया है. अब किसान घेराव करने की बजाय ई-मेल के जरिए सांसदों को अपनी मांगों का ज्ञापन भेजेंगे.

एसकेएम ने यह भी घोषणा की है कि 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे. किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा था कि सांसदों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक संदेश भेजने का प्रयास किया जाएगा, ताकि किसानों से जल्द बातचीत शुरू हो सके. केंद्र सरकार के बातचीत के न्योते के बाद किसानों ने फिलहाल दिल्ली कूच का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है, लेकिन वे अपनी मांगों पर अडिग हैं और सरकार से जल्द बातचीत शुरू करने की मांग कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-