पाकिस्तानी सेना की बड़ी कार्रवाई, 30 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा, राष्ट्रपति जरदारी और पीएम शहबाज ने की तारीफ

पाकिस्तानी सेना की बड़ी कार्रवाई, 30 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा, राष्ट्रपति जरदारी और पीएम शहबाज ने की तारीफ

प्रेषित समय :11:50:50 AM / Sun, Jan 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी सेना ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तीन अलग-अलग आतंकवाद विरोधी अभियानों में 30 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. पाक सेना ने आतंकवाद विरोधी ये अभियान लक्की मारवात, करक और खैबर जिलों में चलाया. 

पाक सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि लक्की मारवत जिले में 18 , करक में 8 आतंकवादी मारे गए जबकि लक्की मारवत मुठभेड़ में 6 आतंकवादी घायल हैं. पाक सेना ने कहा मौके से भारी तादाद में हथियार बरामद किए गए है. पाकिस्तान सेना ने इससे पहले 17 जनवरी को खैबर जिले के तिराह इलाके में 5 आतंकवादी को ढेर कर दिया था. पाक सेना ने खैबर जिले के बाग इलाके में भी एक अन्य मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को मार गिराया. इसमें दो आतंकवादी घायल हो गए. 

पाकिस्तानी राष्ट्रपति जरदारी ने 30 आतंकवादियों के मारे जाने को पाकिस्तानी सेना की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है. उन्होंने आगे कहा आतंकवाद विरोधी अभियान तब तक जारी रहेंगा जब तक आतंकवाद पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज ने सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए कहा पाकिस्तान सभी प्रकार के आतंकवाद को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. आपको बता दें पिछले कुछ दिन पहले से पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-