पाकिस्तानी टीवी एंकर मोना सेक्स वीडियो वायरल होने पर भड़की, खुद को बताया बेदाग

पाकिस्तानी टीवी एंकर मोना सेक्स वीडियो वायरल होने पर भड़की

प्रेषित समय :15:06:46 PM / Sat, Dec 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रावलपिंडी. पाकिस्तान की न्यूज एंकर मोना आलम अपने कथित सेक्स वीडियो के वायरल होने के बाद बुरी तरह भड़की हैं. मोना आलम पाकिस्तानी समाचार चैनल हम न्यूज़ पर क्वेश्चन ऑवर विद मोना आलम शो की एंकर हैं.

मोना ने उस कथित सेक्स वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा- नफरत करने वाले लोग सोशल मीडिया पर इस महिला का आपत्तिजनक वीडियो फैला रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ये मैं हूं. मोना ने कहा- मैंने इस मामले पर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा- मेरा चरित्र पूरी तरह बेदाग है और इसके खिलाफ अभियान चलाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

मेरा चरित्र पूरी तरह बेदाग

मोना आलम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट करते हुए लिखा- इस महिला का आपत्तिजनक वीडियो लोग सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. उनका दावा है कि ये मैं हूं. वो खुद एक अपराधी है इसलिए उसका असली स्क्रीनशॉट पोस्ट कर रही है. मेरा चरित्र बेदाग है और इसके खिलाफ अभियान चलाने वालों को सजा मिलेगी. मोना ने इस मामले में दर्ज कराई गई पुलिस शिकायत की तस्वीर भी शेयर की.

कई सीनियर जर्नलिस्ट को व्हाट्सएप पर भेजा गया वीडियो

मोना आलम ने संघीय जांच एजेंसी साइबर क्राइम, इस्लामाबाद के एडिशनल डायरेक्टर को दी अपनी शिकायत में सोशल मीडिया पोस्ट के लिंक भी शेयर किए हैं. इनमें वायरल सेक्स वीडियो को गलत तरीके से उनके नाम से बताया गया है. मोना आलम ने शिकायत में ये भी कहा है कि कई सीनियर जर्नलिस्ट को व्हाट्सएप मैसेज के जरिये फेक एडल्ट रेटेड वीडियो भेजा गया है, जिसमें दावा किया गया है कि ये मेरा है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज को इस तरह के चरित्र हनन आरोपों से दो-चार होना पड़ा है. इनमें मरियम फैसल, कंवल आफताब, मिनाहिल मलिक, माथिरा मोहम्मद और इम्शा रहमान के नाम शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-