प्रयागराज। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रयागराज महाकुंभ में संगम में स्नान कर आस्था प्रकट की। गणतंत्र दिवस के अवसर पर संगम में 11 डुबकी लगाने के बाद अखिलेश ने कहा, "भगवान से प्रार्थना की है कि देश में सौहार्द, सद्भाव और सहनशीलता बनी रहे। सभी लोग मिलजुलकर आगे बढ़ें।"
संगम में स्नान के बाद अखिलेश यादव ने महाकुंभ से जुड़ी अपनी सरकार के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, "जब सपा की सरकार थी, तब हमें महाकुंभ का आयोजन करने का मौका मिला। उस समय कम संसाधनों के बावजूद हमने सफल आयोजन किया।" जब उनसे भाजपा द्वारा इस कुंभ को अब तक का सबसे अच्छा आयोजन बताने पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "भाजपा वालों को कहना चाहूंगा कि कुंभ में आएं, तो सहनशीलता के साथ स्नान करें। लोग यहां दान-पुण्य के लिए आते हैं, न कि ‘वाटर स्पोर्ट्स’ के लिए।"
सपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अखिलेश यादव की संगम में स्नान करते हुए तस्वीरें साझा कीं और लिखा, "माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर संगम में आस्था की डुबकी लगाई।"
इससे पहले, 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अखिलेश यादव ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया था। उन्होंने कहा था कि वह हमेशा धार्मिक आयोजनों में शामिल होते रहे हैं। उनके मुताबिक, "कुछ लोग पुण्य के लिए, कुछ दान के लिए और कुछ अपने पाप धोने के लिए गंगा में स्नान करते हैं। हम पुण्य और दान दोनों के लिए जाते हैं।" गौरतलब है कि 2019 में अर्धकुंभ के दौरान भी अखिलेश यादव ने प्रयागराज में संगम पर स्नान कर पवित्र आयोजन का हिस्सा बने थे।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-