प्रयागराज : कत्थई आंखों वाली वायरल गर्ल ने छोड़ा महाकुंभ, पिता ने इस वजह से वापस भेजा इंदौर

प्रयागराज : कत्थई आंखों वाली वायरल गर्ल ने छोड़ा महाकुंभ, पिता ने इस वजह से वापस भेजा इंदौर

प्रेषित समय :13:51:57 PM / Mon, Jan 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज/ इंदौर. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली एक साधारण महिला को उसकी खूबसूरती ने सोशल मीडिया पर रातों-रात वायरल कर दिया. वायरल महिला मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की रहने वाली हैं और इनका नाम मोनालिसा बताया जा रहा है. मोनालिसा अपने परिवार संग माला बेचने महाकुंभ आई थी लेकिन उनकी सुंदरता ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. इनकी कई तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. लोगों की भीड़ रह-रह कर मोनालिसा के पास पहुंचने लगी, जिससे तंग आकर उन्हें वापस इंदौर जाना पड़ा.

बता दें कि इंदौर के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा अपने परिवार संग रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने का काम करती हैं. इनका परिवार विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर ये काम करते है. महाकुंभ में भी इसी उद्देश्य के साथ मोनालिसा पहुंची थी लेकिन इनकी सुंदरता ने इन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया. इंटरनेट पर मोनालिसा के वीडियो आते ही काफी वायरल हो गए. उनकी कत्थई आंखों और सादगी भरी सुंदरता ने हर किसी का दिल जीत लिया. हालांकि ये उपलब्धि मोनालिसाके लिए परेशानी बन गई. लोगों ने मेले में उनका माला बेचना मुश्किल कर दिया था. हर जगह लोगों की भीड़ मोनालिसा को घेर लेती जिसके चलते वे अपना काम नहीं कर पा रही थी.

पिता ने भेजा घर

इन सब से परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उन्हें वापस घर भेज दिया. मोनालिसा की बहन विद्या ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, लोगों की भीड़ से तंग आकर मोनालिसा को घर भेजा गया है. माला बेचते से समय लोग उसकी फोटो वीडियो लेने के लिए उसके पीछे दौड़ जाते थे. इसकी वजह से वह अपना काम नहीं कर पा रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-