अनिल मिश्र/पटना
देश के प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी रविवार की सुबह मोक्षधाम नगरी गया के विष्णुपद मंदिर पहुंचे. रिलायंस कैपिटल और रिलायंस कम्युनिकेशंस के प्रबन्ध निदेशक अनिल अंबानी के साथ पत्नी टीना अंबानी बड़े पुत्र अनमोल अंबानी, बहू कृषा अंबानी और पुत्र जय अंशुल अंबानी और अन्य परिजन भी गया आए थे. विष्णुपद मंदिर के सभा मंडल पहुंचे. मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने पत्नी के साथ यहां अपने पिता धीरूभाई अंबानी समेत अन्य पूर्वजों के लिए पिंडदान किया.
अनिल अंबानी विष्णुपद मंदिर के धूप घड़ी के पास स्थित सभा मंडल पहुंचे. यहां अपने पिताजी , दादा जी और पूर्वजों के लिए पिंडदान किया. श्री अंबानी के तीर्थ पुरोहित व गयापाल और शंभू लाल बिट्ठल ने पूरे विधि-विधान के साथ गया श्राद्ध कराया. श्री अंबानी ने एक दिनी गया श्राद्ध के तहत विष्णुपद, फल्गु और अक्षयवट का विधान किया. सभा मंडप में बैठकर पिंडदान पूरे परिवार के साथ फल्गु नदी गए. देवघाट पर अनिल अंबानी ने फल्गु में पिंड छोड़ा. तर्पण के पितरों के मोक्ष की कामना की.
देवघाट से श्री अंबानी का काफिला विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह पहुंचा. यहां पूरे विधान के साथ श्री विष्णुचरण पर पिंड अर्पित किया. दूध, फल और फल चढ़ाए. अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने विष्णुचरण के बाद माता लक्ष्मी को भी नमन किया. गर्भगृह में ही श्री विष्णु प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल और सचिव गजाधर लाल पाठक ने श्री अंबानी परिवार को विष्णु चरण और प्रसाद भेंट किया.
पिंडदान संपन्न करने के बाद अनिल अंबानी ने तीर्थ पुरोहित की बही पर अपने और अपने पूर्वजों के बारे में लिखा. करीब दो घंटे बाद अनिल अंबानी और उनके परिजन सड़क मार्ग से रवाना हुए.
गया तीर्थ पुरोहित गयापाल शंभू लाल विट्ठल ने बताया कि अनिल अंबानी ने अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ गया श्राद्ध. पिंडदान कर अपने पिता दादा और अन्य पूर्वजों के लिए मोक्ष की कामना की.
मां मंगलागौरी मन्दिर में की पूजा
विष्णुपद मंदिर से श्री अंबानी का काफिला शक्तिपीठ मां मंगलागौरी मन्दिर पहुंचा. यहां पूरे परिवार के मां मंगला की पूजा कर मंगल कामना की. यहां से बोधगया के लिए रवाना हो गए.
श्री अंबानी के आगमन को लेकर विष्णुपद मंदिर से लेकर बाहरी परिसर में सुरक्षा कड़ी रही. गया सदर एसडीओ अन्य अधिकारी और जवान तैनात रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

