अम्बेडकरनगर. उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने एक युवक के पेट से 10 लोहे के रिंच और नट निकालकर सभी को चौंका दिया है. यह ऑपरेशन अपने आप में एक अनोखा मामला है और जिसने भी इसके बारे में सुना, वह हैरान रह गया. कोलकाता का रहने वाला युवक पिछले कई सालों से अम्बेडकर नगर के इलफातगंज बाजार में अपनी बहन के घर पर रह रहा था. उसे पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल के डॉक्टर विपिन वर्मा ने बताया कि युवक के एक्स-रे और सिटी स्कैन में पेट में कुछ धातु जैसी चीजें दिखाई दीं. जिसके बाद डॉक्टरों ने सोमवार को ऑपरेशन करने का फैसला किया. ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने युवक के पेट से 10 लोहे के रिंच और नट निकाले. डॉक्टरों के लिए यह देखकर हैरानी का ठिकाना नहीं रहा कि आखिर युवक ने इतने बड़े-बड़े लोहे के औजार कैसे निगल लिए.
डॉक्टर विपिन वर्मा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत अब ठीक है. उन्होंने बताया कि संभवत: युवक को साइकोलॉजिकल बीमारी के कारण ऐसी आदत हो गई थी, जिसके चलते वह लोहे की चीजें खाने लगा था. इस तरह की बीमारी में मरीज अक्सर मिट्टी, प्लास्टिक या अपने शरीर के बाल भी खाने लगते हैं.
युवक के पिता ने बताया कि वह कोलकाता गया था, वहां से लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई. कई प्राइवेट अस्पतालों में दिखाने के बाद भी डॉक्टरों को बीमारी का पता नहीं चल सका. बाद में जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सही डायग्नोसिस करके सफल ऑपरेशन किया. अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल में इस तरह का ऑपरेशन पहली बार हुआ है. डॉक्टरों ने बताया कि युवक की हालत में सुधार हो रहा है और वह जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-