अनिल मिश्र/पटना. प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए पटना जंक्शन पर कल देर शाम भीड़ उमड़ गई . जिसके कारण संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में रिजर्वेशन वालों को जगह नहीं मिल पायी.
दिल्ली से पटना से दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जब राजेंद्र नगर जंक्शन से पटना जंक्शन पहुंची तो रिजर्वेशन वालों को जगह नहीं मिला, बिना टिकट वालों ने ट्रेन पर कब्जा किया हुआ था.स्थिति ऐसी थी कि जिसका रिजर्वेशन था, उसके लिए गेट ही नहीं खोला गया और उसके बाद यात्रियों ने पटना जंक्शन पर जमकर हंगामा किया.यहां सामान्य श्रेणी के यात्रियों ने संपूर्ण क्रांति की एसी बोगी पर कब्जा जमा लिया, यहां तक गेट पर चढ़ने के लिए भी जगह नहीं थी.जिसके कारण रिजर्वेशन होने के बावजूद कई लोग ट्रेन में नहीं चढ़ पाए, वहीं आरपीएफ ने भी कोई मदद नहीं की.
हंगामा बढ़ता देख पटना जंक्शन पर स्टेशन मैनेजर भी चैंबर छोड़कर भाग निकले. यहां तक की स्लीपर और एसी के भी कोई गेट नहीं खोले गए. इस कारण जंक्शन पर करीब 100 की संख्या में रिजर्वेशन वाले लोग कोच में नहीं बैठ सके. बाद में पैसा वापसी के लिए यात्रियों से फार्म भरवारा गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों ने किया संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर कब्जा
जिनका रिजर्वेशन था वह ट्रेन में नहीं बैठ पाए.इसका प्रमुख कारण था कि महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या.प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने ही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पर कब्जा कर लिया था. रिजर्वेशन कराए हुए यात्रियों का कहना था कि पैसा लेकर राजेंद्र नगर जंक्शन पर ही बड़ी संख्या में रिजर्वेशन में आम यात्रियों को बैठा दिया गया था. संपूर्ण क्रांति जब पटना जंक्शन ए टू पटना जंक्शन पर एक भी टीटीई उपलब्ध नहीं थे. यहां तक की स्टेशन मैनेजर भी भाग खड़े हुए थे.अंत में ट्रेन को खोल दिया गया और जिनका रिजर्वेशन था उनका पैसा वापसी का फॉर्म भरवारा
गया.




