नारायणपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध क्षेत्र में लगातार चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैंप स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सल संगठन से 29 नक्सलियों केे आत्मसमर्पण किया है. इनमें 7 महिला नक्सली शामिल है.
इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
माड़ डिवीजन के कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय रूप से नक्सल संगठन में कार्यरत नक्सली डाली वड़दा, बटरी वड़दा, मिड़को वड़दा, सोनारी वड़दा, कमली वड़दा, मिड़को मण्डावी, मुन्ना वड़दा, मंगू राम वड़दा, बुधराम वड़दा, रामाराम वड़दा, मनकू कुहड़ाम, ईरपा वड़दा, करिया वड़दा, सुकमन कोवाची, पवन वड़दा, मनी कोवाची, धरम मण्डावी, रैनू राम, राजू राम वड़दा, रैनू राम वड़दा, सन्तु राम वड़दा, रमेश उसेण्डी, केये राम, बोटी राम, रमेश मरकाम, सुकमती वड़दा, माटा उसेण्डी, मैनू वड़दा एवं मंगेश वड़दा ने एसपी प्रभात कुमार. नवल सिंह कमांडेंट बीएसएफ 135वीं वाहिनी, अमित भाटी कमाण्डेंट 53वीं वाहिनी आईटीबीपी, दुष्यंत राज जायसवाल कमांडेंट 29वीं वाहिनी, राजीव गुप्ता कमाण्डेन्ट 45वीं वाहिनी आईटीबीपी, सुशील नायक व ऐश्वर्य चन्द्राकर अति. पुलिस अधीक्षक, अरविंद किशोर खलखो उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी नारायणपुर के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने पर प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये का चेक प्रदान कर नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दिलाया जायेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-