अनिल मिश्र/ पटना
बिहार के पूर्वीचंपारण जिले के चकिया प्रखंड स्थित एक विद्यालय के पानी टंकी में असामाजिक तत्वों द्वारा सल्फास नामक जहर डाल दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद आज हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि तब तक किसी भी विद्यार्थी ने टंकी के पानी को नहीं पीया था. इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमनारायण ने बताया कि सुबह नौ बजे विद्यालय खोलकर कार्यालय में बैठा था.तभी से तेज गंध महसूस होने लगा. स्कूल कार्यालय के बगल में ही स्कूल का रसोईघर है. जब गंध को लेकर शिक्षकों के साथ जांच पड़ताल शुरू की तो एक सल्फास का रैपर मिला अभी इस स्कूल में लगभग तीन सौ बच्चे पढ़ते हैं.
शिक्षकों ने उसके बाद नल के पानी की जांच की,तो उसमें से भी गंध आ रहा था. फिर पानी टंकी की जांच करने पर उसमें से भी तेज गंध मिला. विद्यार्थियों को पानी पीने से मना किया गया और मध्याह्न भोजन भी आज नहीं बनाया गया. उसके बाद मुखिया समेत सभी पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणों को बुलाकर इसकी सूचना दी गई. इसके साथ ही प्रखंड स्तरीय अधिकारी के साथ जिलास्तरीय अधिकारी को भी इसकी जानकारी दी गई. पंचायत के मुखिया के सूचना पर पुलिस भी पहुंची.
बताया जा रहा है कि विद्यालय खुलने के बाद तेज गंध आने पर पड़ताल शुरू हुई तो सल्फास जहर का दस ग्राम का रैपर मिला. उसके बाद टंकी के पानी को बहाकर उसे खाली कराया गया.विद्यालय के प्रधानाध्यापक के सूचना पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कोयला बेलवा के विद्यालय के प्रधानाध्यापक के सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. वहीं इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ चकिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-