नई दिल्ली. बिहार के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह ने मोकामा गैंगवार से जुड़़े मामले में सरेंडर कर दिया है. अनंत सिंह शुक्रवार दोपहर को सरेंडर करने कोर्ट पहुंचे.
अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच बुधवार को झड़प हो गई थी. दोनों ओर से फायरिंग की गई. इस बीच, आज अनंत सिंह से मदद मांगने वाले मुकेश को सोनू-मोनू गैंग ने निशाना बनाया. हमजा गांव में मुकेश के घर पर इस गैंग से जुड़े बदमाशों ने फायरिंग की. इसके बाद आरोपी सोनू सिंह और सहयोगी रौशन ने थाने में सरेंडर कर दिया. इसी बीच, खबर है कि अनंत सिंह ने भी सरेंडर कर दिया है. उन्होंने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया है. वहीं, आज फायरिंग मामले में ही सोनू गैंगस्टर ने भी सरेंडर किया था.
अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई झड़प का कारण मुकेश है. सोनू-मोनू का ईंट भ_ा का कारोबार भी है. इस कारोबार को संभालने के लिए सोनू-मोनू ने मुकेश को बतौर मैनेजर रखा था. आरोप है कि मुकेश ने सोनू-मोनू के कारोबार से संबंधी 65 लाख रुपये का गबन किया है. 65 लाख रुपये के गबन मामले में सोनू-मोनू ने मुकेश के घर पर ताला लगा दिया था. इसी बात की शिकायत करने मुकेश अनंत सिंह के पास पहुंचा था. शिकायत मिलने के बाद अनंत सिंह ने सोनू-मोनू से बात भी की, लेकिन ये दोनों अड़ गए और घर का ताला नहीं खुला. इसी बीच, मुकेश ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस की मदद से मुकेश के घर का ताला खुला.
जब मुकेश घर वापस आया तो अनंत सिंह उसके घर पहुंचे और उससे मुलाकात की. यहीं पर सोनू-मोनू भी बैठे थे. अनंत सिंह ने समझाने का प्रयास किया तो सोनू-मोनू बहस करने लगे. हालांकि, वह नौरंगा अपने घर चले गए. लेकिन, इसी बीच, अनंत सिंह के समर्थक भी वहां पहुंच गए. अनंत सिंह भी पहुंचे, थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की जाने लगी. लगभग आधे घंटे तक फायरिंग हुई, 70 से 80 राउंड गोलियां चलीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-