MP: महाकुंभ भगदड़ में छतरपुर की महिला की मौत, बेटी गंभीर, ग्वालियर के दम्पति लापता, यूपी बार्डर पर 25 किमी लम्बा जाम, रोके गए श्रद्धालु

MP: महाकुंभ भगदड़ में छतरपुर की महिला की मौत, बेटी गंभीर

प्रेषित समय :18:17:37 PM / Wed, Jan 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, छतरपुर/ग्वालियर. महाकुंभ में मची भगदड़ में छतरपुर की एक महिला की मौत हो गई है. वहीं उनकी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई है. इसके अलावा ग्वालियर के भितरवार क्षेत्र के दम्पति लापता हो गए है. प्रयागराज कुं भ में अभी तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है. कुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रीवा चाकघाट में एमपी-यूपी बार्डर पर 25 किलोमीटर तक लम्बा जाम लगा है.

खबर है कि आज मौनी अमावस्या के कारण प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ के बीच मची भगदड़ में छत्तरपुर की महिला हुकुम लोधी व उनकी बेटी दीपा लोधी फंस गई, हादसे में महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर मौत हो गई. वहीं उनकी बेटी दीपा के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण  अस्पताल पहुंचाया गया है. मां-बेटी बक्सवाहा के आसपास के गांव के 15 लोगों के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज गई थीं. इसके अलावा भितरवार के हरि साहू और उनकी पत्नी शकुंतला साहू भीड़ के कारण लापता हो गए है. कुंभ में भीड़ और न बढ़े, इसलिए उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे जिलों में श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है. प्रयागराज से करीब 250 किलोमीटर दूर ही वाहनों का प्रवेश दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

एमपी के श्रद्धालुओं को रीवा जिले के चाकघाट के पास रोका गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी सिर्फ रीवा की तरफ जाने वाला ट्रैफिक क्लियर है. प्रयागराज साइड जाने वाले वाहन रोके गए हैं. झिरिया टोल प्लाजा चाकघाट से यूपी बॉर्डर तक वाहनों की कतार लगी है. करीब 25 किलोमीटर तक जाम है. यूपी के एरिया में कितना लंबा जाम है इस बात की कोई जानकारी नहीं है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट किया कि  कई श्रद्धालुओं की मौत और कई घायल होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ की व्यवस्थाएं सेना को सौंपे ताकि और हादसे न हों.

रीवा के स्थानीय लोगों ने की भोजन-पानी की व्यवस्था-

खबर है कि एमपी-यूपी बार्डर पर फंसे श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय लोगों ने  भोजन-पानी की व्यवस्था की हैं. वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि सुबह 5 बजे से उन्हें यहां रोका गया है. प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

महाकुंभ की व्यवस्थाएं सेना को सौंपी जाए-उमंग सिंघार

महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर एमपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट किया कि कई श्रद्धालुओं की मौत और कई घायल होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ की व्यवस्थाएं सेना को सौंपे ताकि और हादसे न हों. यूपी सीमा पर अटके श्रद्धालुओं की जरूरतों का ध्यान रखा जाए.

ये हो गए लापता-

एमपी के ग्वालियर स्थित भितरवार के रहने वाले हरि साहू व शकुंतला साहू प्रयागराज महाकुंभ में लापता हो गए हैं. हरि साहू के बेटे राहुल ने बताया कि माता-ृपिता 27 जनवरी को गए थे. बीती शाम 5 बजे बात हुई थी. उन्होंने सुबह स्नान करने की बात कही थी. दोपहर करीब 11 बजे पिछोर के रहने वाले परिचित ने फोन पर भगदड़ की सूचना दी थी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले विपक्ष का काम ही हिंदुत्व का विरोध करना है-

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे कटाक्ष पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो सनातन का हमेशा से विरोध करते आए हैं. दुनिया के सबसे बड़े आयोजन में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले भाई-बहनों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. ऐसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े ने महू में कहा कि कुंभ में स्नान करने से क्या हो जाएगा. ये हमेशा से हिंदुत्व पर प्रहार करते आए हैं. यदि कोई दुर्घटना हुई है तो प्रधानमंत्री से लेकर हम सब व्यवस्थाओं में लगे हैं. विपक्ष का इस तरह आरोप-प्रत्यारोप करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

मंत्री राकेश सिंह बोले, विपक्ष को तो मौका मिलना चाहिए-

विपक्ष द्वारा योगी सरकार पर आरोप लगाया गया है कि वे वीआईपी की सेवा में लगी रही. हादसे की घटना के लिए जिम्मेदार है. इस बात को लेकर एमपी  लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि निश्चित रूप से एक दुखद घटना है और हम मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. लेकिन यह भी दुखद है कि ऐसे लोग जो हमेशा चूक का इंतजार करते है जब कोई भी घटना होती है तो वे राजनीति करने लगते है.

प्रशासन ने नहीं की कोई व्यवस्थाएं-

चाकघाट में फंसे यात्रियों ने बताया कि एमपी-यूपी बार्डर 5 बजे से सील है, पहले पुलिस द्वारा कहा गया कि दोपहर 12 बजे तक बॉर्डर खुल जाएगा. लेकिन अब कहा जा रहा है कि आज बॉर्डर नहीं खुलेगा. महिलाओं व बच्चों के लिए शौचालय और खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं है. स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं, जिससे कुछ राहत है. जबकि प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है.

चाकघाट रीवा में पुलिस पुलिस अधिकारी बल सहित तैनात-

रीवा के चाकघाट पर दो डीएसपी सहित पुलिस के 50 जवानों को तैनात किया गया है. गाडिय़ों की पार्किंग के लिए चोरहटा, रायपुर, मनगवां, सहित चार थाना का पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस की गाडिय़ां हाइवे लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को एक लाइन में खड़ा किया गया है. वहीं इस रुट से जाने वाली गाडिय़ों को दूसरी लेन से निकाला जा रहा है.

टेंट व मैरिज गार्डन में किया गया ठहरने के इंतजाम किए गए-

चाकघाट में श्रृद्धालुओं के लिए पहले से टेंट लगाए गए है. जहां पानी, शौचालय व विश्राम की व्यवस्था गई है. लेकिन संगम पर हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिषद की ओर से हाईवे पर बड़ा टेंट लगवाया गया है. एक मैरिज गार्डन में भी लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. लोगों को भोजन पेयजल का इंतजाम कराया है. स्थानीय लोग श्रृद्धालुओं वाहन चालकों के भोजन, पानी का प्रबंध कर रहे हैं. इस मुसीबत के समय में सब एक-दूसरे के साथ हैं. वहीं चाकघाट में डॉक्टर पर   पैरामेडिकल स्टाफ की तैनात किया गया है. तीन एंबुलेंस खड़ी कराकर सीएचसी त्योंथर व चाकघाट में मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. यात्रियों के रुकने के लिए चाकघाट मंडी, हाईवे ट्रीट व बस स्टैण्ड में तीन होल्डिंग स्पेस बनाए गए हैं. यहां पर्याप्त शेड, सर्दी के हिसाब से बिस्तर, रजाईए गद्दों की व्यवस्था की गई है. ठंड से बचाने के लिए अलाव का इंतजाम भी किया गया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-