MP: भोपाल-ग्वालियर सहित 16 जिलों में बारिश, जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर में बूंदाबादी, मकर संक्राति के बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी

MP: भोपाल-ग्वालियर सहित 16 जिलों में बारिश

प्रेषित समय :15:14:39 PM / Sun, Jan 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर, भोपाल. एमपी में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते भोपाल, ग्वालियर सहित 16 जिलों में हल्की बारिश हुई है, आंधी भी चली है. वहीं जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर में बूंदाबादी हुई, बादल छाए रहे, ठंड का असर तेज हो गया. मकर संक्राति के बाद मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण  ग्वालियर, भिंड, दतिया के रतनगढ़, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना व गुना में हल्की बारिश और आंधी की स्थिति बनी रही. भोपाल में भी बूंदाबांदी हुई है. वहीं विदिशा, राजगढ़, रायसेन के सांची, निवाड़ी के ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर भी हल्की बारिश होती रही. ऐसा ही हाल खजुराहो, छिंदवाड़ा व जबलपुर में दोपहर के वक्त बूंदाबांदी शुरु हो गई थी.

भोपाल में आज भी बादल छाए रहे. मौसम विशेषज्ञों की माने तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बारिश का अलर्ट है. इस दौरान दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन सिस्टम के आगे जाने के बाद ठंड का असर बढ़ जाएगा. अगले 2 दिन बाद फिर से पारा लुढ़क जाएगा. मकर संक्राति के बाद प्रदेश में ठंड का असर एक बार फिर तेज हो जाएगा.  

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फ पिघलने से ठंड का असर बढ़ेगा. वहीं हवा की रफ्तार भी बढ़ेगी. ऐसा कहा जा है कि 13 जनवरी को मौसम खुला रहेगा, कही बारिश के आसार नही है लेकिन 14 जनवरी को भोपाल, राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया व शिवपुरी में बादल रहेंगे, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-