MP: EOW की टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने चौकीदार को दी रिश्वत की राशि, चौकीदार ने लगाई दौड़..!

EOW की टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी ने चौकीदार को दी रिश्वत की राशि

प्रेषित समय :19:57:34 PM / Thu, Jan 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, छतरपुर. एमपी के छतरपुर स्थित घुवारा में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब EOW टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने चौकीदार राजू रैकवार को रिश्वत की राशि दी. इसके बाद चौकीदार ने दौड़ लगा दी. EOW की टीम ने पटवारी को पकड़कर हाथ धुलवाए तो गुलाबी रंग के हो गए. पटवारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने किसान से पांच हजार रुपए की दूसरी किश्त ली थी. पटवारी देवेन्द्र सिंह के खिलाफ EOW ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं चौकीदार राजू रैकवार के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है.

EOW के अधिकारियों ने बताया कि प्रकाश पिता अच्छेलाल ने कृषि भूमि पर कब्जे के आधार पर तरमीम की कार्यवाही के आवेदन दिया था. जिसपर पटवारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने प्रकाश से सात हजार रुपए रिश्वत की मांग की. प्रकाश ने इस बात की शिकायत सागर में EOW के अधिकारियों से की और आज पटवारी देवेन्द्रसिंह राजपूत को रिश्वत की दूसरी किश्त पांच हजार रुपए दी, तभी EOW की टीम ने पटवारी देवेन्द्रसिंह राजपूत को रंगे हाथ पकड़ लिया.

हालांकि पटवारी देवेन्द्रसिंह ने बचने के लिए रिश्वत के नोट चौकीदार राजू रैकवार को दिए और भाग निकला, वहीं चौकीदार भी मौके का फायदा उठाकर रिश्वत के नोट लेकर फरार हो गया. हालांकि EOW की टीम ने पटवारी को पकड़कर पंचसाक्षी के समक्ष विधिवत हाथ केमिकल से धुलवाए तो  गुलाबी रंग के हो गए. फरार चौकीदार के विरुद्ध भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है.  आरोपी पटवारी द्वारा आवेदक से कृषि भूमि पर कब्जे के आधार पर  तरमीम की कार्यवाही के बदले मांगी रिश्वत की पहली किश्त के 2000 रूपये पहले ही लिए जा चुके थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-