नई दिल्ली. बजट सत्र में पेश होने वाले विधेयकों की सूची सामने आ गई है. वक्फ संशोधन बिल उस सूची में सातवें नंबर पर है. मतलब यह तय हो गया है कि वक्फ संशोधन बिल को सरकार इसी बजट सत्र में पेश करेगी. इससे पहले आज ही वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्यों व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के बीच बैठक समाप्त हो गई है और विधेयक पर अंतिम रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दी गई है.
ज्ञापन देने के दौरान जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल व समिति के सदस्य निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, संजय जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे. रिपोर्ट पेश करने के दौरान कोई भी विपक्षी सदस्य मौजूद नहीं था. इस मौके जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने विधेयक के निर्माण में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए समिति के सदस्यों की सराहना की. पाल ने कहा कि पिछले 5 महीनों में समिति ने कई बैठकें की व देश भर में सैकड़ों प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की उन्होंने कहा कि विस्तृत विचार-विमर्श के बाद एक रिपोर्ट बनाई गई है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों में हमने 38 बैठकें कीं 250 प्रतिनिधिमंडलों और सदस्यों से मुलाकात की, पूर्व न्यायाधीशों, कुलपतियों से मुलाकात की. हमने कई लगातार यात्राएं की व कई राज्यों का दौरा किया. जेपीसी के सभी सदस्यों ने विधेयक के निर्माण में अपना योगदान दिया है. मुझे विश्वास है कि गरीबों को लाभ पहुंचाने और उनके कल्याण की मंशा से जो विधेयक लाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-