नई दिल्ली.दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच यमुना के पानी को लेकर अरविंद केजरीवाल व चुनाव आयोग के बीच आज जमकर बयानबाजी हुई है. चुनाव आयोग ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर 5 सवाल किए.
चुनाव आयोग ने पूछा कि यमुना के पानी में किस जगह जहर मिला सबूत दें. अमोनिया के बढ़ते लेवल के मुद्दे को जहर आदि के आरोपों से मिलाए बिना 31 जनवरी सुबह 11 बजे तक जवाब दें वर्ना कार्यवाही की जाएगी. जिसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में खुलेआम पैसे व चादरें बांटी जा रही हैं. चुनाव आयोग इस पर कार्यवाही नहीं करता. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार राजनीति कर रहे हैं. यमुना के पानी की 3 बोतलें भेजेंगे. राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में पानी पीकर दिखा दें.
केजरीवाल ने यह भी कहा कि राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं. उन्हें रिटायरमेंट के बाद नौकरी चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग का कबाड़ा कर दिया. उन्होंने जैसी भाषा आज लिखी है ये ईसी का काम नहीं है. उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा. यदि राजीव कुमार को राजनीति करनी है तो वे दिल्ली की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ लें. गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-