गाजीपुर. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बड़ा सड़क दुर्घटना हो गई है. वाराणसी गाजीपुर फोरलेन पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के पिकअप का डाला टूट गया. इससे उसमे बैठे लोग सड़क पर गिर गए और पीछे से तेज रफ़्तार में आ रही ट्रक उनपर चढ़ गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास एक डंपर ने श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को टक्कर मार दी. इस दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पिकअप में सवार सभी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि सभी यात्री गोरखपुर के निवासी थे.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा गया. डीएम आर्यका अखौरी समेत कई अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. राहत और बचाव कार्य जारी है, जबकि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. हादसे की जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-