दाहोद. गुजरात में दाहोद जिले के एक गांव में 35 वर्षीय विवाहित महिला को गांव के ही 15 लोगों ने अमानवीय यातनाएं दीं. महिला पर गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों ने उसे अर्धनग्न कर पिटाई की और उसे बाइक से बांधकर पूरे गांव में घुमाया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया
पुलिस के मुताबिक घटना 28 जनवरी की है. पीड़ित महिला गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर मौजूद थी. इसी दौरान लाठी-डंडों से लैस 15 लोगों की भीड़ ने घर पर धावा बोल दिया. महिला को पीटते हुए घर के बाहर लाए और उसके कपड़े फाड़ दिए. इसके बाद उसे बाइक से बांधकर पूरे गांव में घुमाया. आरोपियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
आरोपियों में 5 महिलाएं भी शामिल
महिला को यातना देने वाली 15 लोगों की भीड़ में 5 महिलाएं भी थीं. आरोपी महिलाएं पीड़ित को पकड़े थीं और डंडे से पीट रही थीं. पीड़ित महिला उनसे गुहार लगाती रहती है, लेकिन आरोपी महिलाएं उसे गालियां देते हुए पीटती रहती हैं. भीड़ महिला को अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाती रही. कुछ लोग उसका वीडियो बनाते रहे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया.
ये हैं सभी 15 आरोपियों के नाम
महिला के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी पुरुषों के नाम, बहादुर कांति डामोर, संजय बहादुर डामोर, दियार कीर्तन बहादुर डामोर, राजू कांति डामोर, धर्मेंद्र राजू डामोर, गोविंद भारत डामोर, हिमंत गेदल डामोर, पप्पू कल्याण डामोर, गोपाल पप्पू डामोर और विक्रम बहादुर पगी. आरोपी महिलाओं के नाम, हंसाबेन राजू डामोर, चंपाबेन बहादुर डामोर, सीताबेन विनोद सिसोदिया, वर्षाबेन पप्पू कल्याण डामोर और रमीलाबेन हिमंत डामोर हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-